राजधानी दिल्ली (Delhi) का आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) आज से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है कि आश्रम फ्लाईओवर को जनता के लिए खोला जा रहा है. जिससे अब घंटों तक के जाम से निजात मिल जाएगी. तीन रेड लाइट से फ्री हो जाएंगे. नोएडा से मेडिकल तक बिना रेड लाइट फर्राटे से जा पाएंगे. हाई टेंशन वायर के चलते फिलहाल लाइट व्हीकल ही इससे गुजर सकेंगे.आने वाले दिनों में 15 फ्लाईओवर, या उसका एक्सटेंशन या डबल लेना का काम होना है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे कार्यकाल में 27 फ्लाईओवर बने, लेकिन पिछले 65 वर्षों में केवल 84 फ्लाईओवर का निर्माण हुआ था; 15 और बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है . इस दौरान उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई छापे को लेकर कहा कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना, उन्हें परेशान करना गलत. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों की दुश्वारियां खत्म हुईं, आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन के खुलने से नोएडा से आने वाले लोग एम्स जल्दी पहुंच सकेंगे.
फ्लाईओवर से पीक आवर्स में लगभग 14,000 वाहनों के गुजरने की उम्मीद है. साथ ही फ्लाईओवर दक्षिण दिल्ली और नोएडा के बीच की दूरी तय करने में अब 25 मिनट कम समय लगेगा. छह लेन का फ्लाईओवर की वजह से दिल्ली-नोएडा में आना जाना सिग्नल फ्री हो गया. हालांकि जानकारों का कहना है कि ज्यादा फ्लाईओवर बनने से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ेगी. सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक प्रतिनिधि ने कहा, "अधिक सड़कों का मतलब अधिक ट्रैफिक है, अधिक फ्लाईओवर का मतलब अधिक वाहन प्रदूषण है."
अभी कुछ कार्य पूरे नहीं हुए हैं इस कारण भारी वाहनों को फ्लाईओवर पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. एक महीने में कार्य पूरा होने के बाद भारी वाहन भी फ्लाईओवर का उपयोग कर पाएंगे. दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि आश्रम फ्लाईओवर 06 मार्च, 2023 को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. फ्लाईओवर का उद्घाटन 28 फरवरी को होना था. लेकिन कुछ कारणों से इसे टाल दिया गया था. परियोजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद जून, 2020 में फ्लाईओवर एक्सटेंशन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें : "CM योगी ने कहा था हम मिट्टी में मिला देंगे": प्रयागराज एनकाउंटर पर BJP नेता ने दिया बयान
ये भी पढ़ें : VIDEO : लड़की ने शशि थरूर से पूछा समझदार और करिश्माई होने का राज, मिला ये दिलचस्प जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं