दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन-पूजन किए. दोनों नेता राम मंदिर में विशेष प्रार्थना में भी शामिल हुए. बाहर निकलने के बाद केजरीवाल ने राम मंदिर को बेहद सुंदर और भव्य बताते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर अच्छा लगा.
मंदिर नगरी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के इस दौरे से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनकी सरकार के मंत्रियों और विधानमंडल के दोनों सदनों के 325 से अधिक सदस्यों ने रविवार को मंदिर में दर्शन किए थे, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य शामिल नहीं हुए थे.
राम मंदिर में आदित्यनाथ ने भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर पूजा-अर्चना की.
अयोध्या में गत 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्रीराम के बालक रूप 'श्री रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. तबसे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की राजनीतिक हस्तियों और प्रमुख लोगों का मंदिर आना लगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं