विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2012

दिल्ली : बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी के ही पार्षद पर आरोप

दिल्ली : बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, पार्टी के ही पार्षद पर आरोप
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में बीती रात जयप्रकाश नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप बीजेपी के ही पार्षद माधव प्रसाद पर लगा है।
नई दिल्ली: दिल्ली में बीती रात जयप्रकाश नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप बीजेपी के ही पार्षद माधव प्रसाद पर लगा है। यह घटना मॉडल टाउन इलाके के संगम पार्क में हुई।

मरने वाले के परिवार वालों का कहना है कि माधव प्रसाद ने पिछले 5 सालों में पार्षद के तौर पर वार्ड में कोई काम नहीं कराया। इससे नाराज जयप्रकाश बीजेपी के ही माधव प्रसाद के खिलाफ प्रचार कर रहा था।

इसी के चलते माधव प्रसाद पर जयप्रकाश की हत्या कराने का आरोप है। पुलिस ने माधव प्रसाद समेत कई और लोगों से पूछताछ की है। अभी तक अनजान लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बीजेपी के खेमे में इसे लेकर खलबली मची हुई है।

जयप्रकाश के परिवार वालों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के कहने पर अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP Worker Killed, BJP Worker Stabbed, Jai Prakash, Madhav Prasad, Poll Violence, बीजेपी कार्यकर्ता की मौत, जयप्रकाश, माधव प्रसाद, चुनाव में हिंसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com