विज्ञापन

Exclusive: दिल्ली चुनाव में CM आतिशी ने खुद बताया AAP का हाल, PM मोदी के 'आपदा' टैग का भी दिया जवाब

आतिशी ने कहा, "कालकाजी में आप मेरे चारों ओर जनता का प्यार देख सकते हैं. ये प्यार क्यों है? ये प्यार इसलिए है कि लोगों ने देखा है कि जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया, तो उस सरकार ने काम करके दिखाया है."

आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. इस बार वह कालकाजी से बतौर CM चुनावी मैदान में हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में 6 दिन का वक्त बचा है. 5 फरवरी को वोटिंग है. चौथी बार सरकार पर काबिज होने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है. आतिशी कालकाजी सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रही है. इस बार वह बतौर मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला BJP के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी से है. कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा भी इसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. NDTV के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आतिशी ने फिर से AAP की सरकार बनने की उम्मीद जताई.

आतिशी ने कहा, "कालकाजी में आप मेरे चारों ओर जनता का प्यार देख सकते हैं. ये प्यार क्यों है? ये प्यार इसलिए है कि लोगों ने देखा है कि जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया, तो उस सरकार ने काम करके दिखाया है. चाहे फ्री बिजली हो, घर-घर पानी हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. AAP सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है." 

आतिशी कहती हैं, "क्या बुजुर्ग, क्या युवा, क्या महिलाएं... बच्चे तक अरविंद केजरीवाल से प्यार करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है दिल्ली की जनता हमें फिर से मौका देगी."

यमुना के पानी में जहर के आरोपों को लेकर हो रहे सियासत पर आतिशी ने कहा, "ये तो फैक्ट है कि यमुना में 7 PPM (पार्ट्स पर मिलियन) अमोनिया पाया जा रहा है. इतनी मात्रा अमोनिया का पानी जहरीला होता है. इसमें नकारने वाली कोई बात नहीं है. ये प्लेन सिंपल फैक्ट है. हरियाणा सरकार को इसका जवाब देना चाहिए."

हरियाणा की सैनी सरकार को देना चाहिए जवाब
दिल्ली की CM ने कहा, "हरियाणा सरकार को बताना चाहिए कि क्यों अमोनिया वाला पानी दिल्ली क्यों भेज रहे हैं. इतनी मात्रा में अमोनिया वाला पानी ट्रिट भी नहीं हो पाता है. वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट भी इस पानी को साफ नहीं कर पाते. अगर ये पानी लोगों के पास चला जाता, तो क्या होता? इस सवाल का जवाब कौन देगा? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?"

VIDEO : हरियाणा CM ने दिल्ली बॉर्डर के पास पिया यमुना का पानी, कहा- आतिशी जी तो आईं नहीं

PM के 'आपदा' टैग का भी दिया जवाब
आप सरकार को PM मोदी ने 'आपदा' का टैग दिया है. इससे जुड़े सवाल के जवाब में आतिशी कहती हैं, "देश में इकलौती ऐसी सरकार है, जो 24 घंटे बिजली देती है. AAP ऐसी इकलौती सरकार है जो मुफ्त बिजली देती है. ये इकलौती ऐसी सरकार है, जो बढ़िया सरकारी स्कूल देती है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए हरियाणा, यूपी-एमपी से मरीज क्यों आ रहे हैं इलाज कराने. अगर BJP सरकार ने ही विकास किया है, तो इन मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली क्यों आना पड़ रहा है?"

कालकाजी सीट पर रमेश बिदूड़ी कितनी बड़ी चुनौती?     
इसके जवाब में आतिशी कहती हैं, "कालकाजी की महिलाएं देख रही हैं कि जो शख्स मुख्यमंत्री का इतना अपमान कर सकते हैं. इतनी बदतमीजी कर सकते हैं... तो वह यहां कि सामान्य महिलाओं के साथ क्या कर सकते हैं. उम्मीद है दिल्ली की जनता 8 फरवरी को इसका फैसला जरूर करेगी." 

यमुना के पानी में नहीं AAP लोगों के दिमाग में जरूर भरा है जहर... दिल्ली CM आतिशी को नायब सैनी का जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: