!['आपदा' मुक्त हुई राजधानी, अब देश में मोदी और दिल्ली में भी मोदी : अनुराग ठाकुर 'आपदा' मुक्त हुई राजधानी, अब देश में मोदी और दिल्ली में भी मोदी : अनुराग ठाकुर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/cl537o2o_anurag-thakur-_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि राजधानी को आपदा से मुक्ति मिल चुकी है. अनुराग ठाकुर महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज मौजूद थे. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा- अब देश में मोदी और दिल्ली में भी मोदी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शुरुआती रुझानों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है, वहीं आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार मिली है. मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से चुनाव हार चुके हैं. कुल मिलाकर यह रुझान भाजपा के लिए बहुत उत्साहित करने वाले हैं और पार्टी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.
आम आदमी पार्टी के पाप का घड़ा भर चुका था : अनुराग ठाकुर
}इस पर महाकुंभ में मौजूद अनुराग ठाकुर ने आईएएनएस से कहा, "दिल्ली की जनता का आभार जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत दी है. आम आदमी पार्टी के पाप का घड़ा भर चुका था. दिल्ली विकास के लिए तरस और तड़प रही थी. केजरीवाल और उनकी टीम ने जो वादाखिलाफी की थी, वह एक तरह से लगता था कि अलीबाबा और चालीस चोर दिल्ली को लूटने के लिए कूद पड़े हैं. 11 सालों तक लगातार दिल्ली में केवल लूट और भ्रष्टाचार की खुली छूट थी. दिल्ली में लोग तंग आ चुके थे और हर जगह त्राहि-त्राहि थी. इसलिए जहां एक ओर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े-बड़े आप नेताओं की इस चुनाव में जो दुर्दशा हुई है, वह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी से लोग कितने तंग थे. ये 'आप-दा' नाम बिल्कुल सही था. जैसे दुनिया के सामने कोविड-19 एक आपदा था, ऐसे ही दिल्ली के लिए केजरीवाल आपदा थे."
कांग्रेस ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को मदद की थी. इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "ये दोनों मिलकर ही चुनाव लड़ रहे थे. चाहे लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव, आप और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. दोनों भ्रष्टाचारी हैं. राहुल गांधी और केजरीवाल में सांठगांठ थी और ये कोशिश कर रहे थे कि सत्ता विरोधी वोट कांग्रेस के पाले में चला जाए. लेकिन जनता समझदार थी और उसने सही निर्णय लेते हुए स्पष्ट बहुमत देते हुए भाजपा को आगे बढ़ाया है. दिल्ली की जनता का आभार."
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमें जो नेतृत्व मिला है, उसको देखते हुए दिल्ली की जनता ने माना है कि अब बहाने बनाने वाले नहीं चाहिए. अब आरोप लगाने वाले नहीं चाहिए. अब देश में मोदी और दिल्ली में भी मोदी. अब दिल्ली को विकास की राह पर ले जाना है और बहाने लगाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना है.
शीश महल का क्या करेंगे? इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार इस पर फैसला लेगी.
क्या 'आप' के जीते हुए विधायक भाजपा से संपर्क कर रहे हैं? इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है. मैं आपके सामने महाकुंभ में आया हूं और खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस पवित्र स्थान पर होने का मुझे उस दिन अवसर मिला जिस दिन एक ऐसा नतीजा देश के सामने आया जब देश की राजधानी खुद को आपदा मुक्त करना चाहती थी. ऐसे नतीजे यहां कुंभ की धरती पर सुनने के लिए मिल रहे हैं. इससे बड़ा सौभाग्य का
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं