विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच साल की बच्ची की मौत

दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच साल की बच्ची की मौत
नई दिल्ली: दिल्ली में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक पांच साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। घटना जनकपुरी के एक निजी अस्पताल की है जहां डेंगू से पीड़ित इस बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

बच्ची के परिजनों के मुताबिक, अस्पताल के डॉक्टर दिनभर बच्ची की सेहत ठीक होने की बात कहते रहे और फिर अचानक शाम को बच्ची को किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा।

परिवार वाले जब बच्ची को ले जा रहे थे उसी दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का बीपी अचानक से कम होने लगा था, जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का फ़ैसला लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, डॉक्टरों की लापरवाही, लापरवाही से मौत, बच्ची की मौत, डेंगू से मौत, Delhi, Doctor Negligence, Delhi Hospital, Dengue