विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2015

मनोहर पर्रिकर ने कहा, रक्षा मंत्रालय में बंदरों का आतंक

मनोहर पर्रिकर ने कहा, रक्षा मंत्रालय में बंदरों का आतंक
फाइल फोटो
पणजी:

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि उनके मंत्रालय में बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। उन्होंने कहा कि बंदरों को दूर भगाने के लिए उनके दफ्तर के बाहर सेना के दो जवान हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं।

पणजी में एक किताब के विमोचन के अवसर पर पर्रिकर ने कहा कि जब उन्होंने रक्षामंत्री का पद संभाला और पहली बार दफ्तर गए तो उन्होंने सोचा कि बाहर तैनात दो सुरक्षा जवान चौकीदार हैं और सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें तैनात किया गया है।

रक्षामंत्री ने कहा कि बाद में उन्हें पता चला कि दफ्तर के बाहर तैनात दोनों सुरक्षाकर्मियों का प्राथमिक काम बंदरों को कार्यालय परिसर में घुसने से रोकना और उन्हें दूर भगाना है।

पर्रिकर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'वास्तव में बंदर राम सेना के हैं, और हां कर्नाटक स्थित राम सेना के नहीं।' वह दरअसल दक्षिणपंथी हिंदू संगठन श्री राम सेना का जिक्र कर रहे थे, जिस पर मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने प्रतिबंध लगा दिया था।

दिल्ली के साउथ ब्लॉक में बंदर एक गंभीर खतरा हैं। इस इलाके में देश के तीन प्रमुख दफ्तर हैं, जिनमें प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्रालय, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, बंदरों का आतंक, Manohar Parrikar, Defence Ministry, Monkey Scare
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com