विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

अब ऑनलाइन भी की जा सकेगी विदेशों में जमा काले धन की घोषणा

अब ऑनलाइन भी की जा सकेगी विदेशों में जमा काले धन की घोषणा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: सरकार द्वारा काले धन के अनुपालन के लिए हाल ही में घोषित मोहलत की अवधि का लाभ उठाने के इच्छुक लोग विदेशों में जमा अपने काले धन की घोषणा ऑनलाइन भी कर सकते है। वे इसके लिए खुद फाइलिंग करने के साथ-साथ कर विभाग की ई-फाइलिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, इस अनुपालन योजना के तहत कोई व्यक्ति या इकाई इस तरह की घोषणा ऑनलाइन कर सकती है, लेकिन उसे इसकी पुष्टि के लिए 'डिजिटल हस्ताक्षर' का इस्तेमाल करना होगा।

अधिकारी ने कहा, 'योजना के तहत दस्तावेज खुद जाकर जमा कराए जा सकते हैं या डाक के जरिए नई दिल्ली स्थित नोडल कार्यालय को भेजे जा सकते हैं, लेकिन ई-फाइलिंग सबसे आसान व सुरक्षित तरीका है। अनुपालन मोहलत का सारा काम पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है।' इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट 'इनकमटैक्सइंडियाईफाइलिंग डॉट जीओवी डाट इन' का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस उद्देश्य के लिए दो पन्ने के फार्म को 'फार्म 6' श्रेणी में रखा गया है। इसके साथ तीन पन्ने का संग्लक भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काला धन, काला धन घोषणा, काला धन ई-फाइलिंग, डिजिटल हस्ताक्षर, फार्म 6, Black Money, Black Money Declaration, Black Money E-filing, Form 6, Tax Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com