नई दिल्ली:
दिल्ली में रहने वाले मणिपुर के दो छात्रों की पिटाई के बाइकर ने की है। दो में से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों ही एम्स में भर्ती कराए गए हैं।
यह वाक्या नीडो तानिया की मौत के बाद का है। नीडो के मामले में भी मित्रों ने नस्ली भेदभाव का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की बात कही थी।
बताया जा रहा है कि कथित हमला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके में हुआ था।
गौरतलब है कि 29 जनवरी को नीडो की पिटाई लाजपत नगर इलाके में कथित तौर पर दुकानदारों द्वारा किसी विवाद के बाद की गई थी। आज ही नीडो की मौत के बाद की गई पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है और इस रिपोर्ट में नीडो की मौत का कारण सिर पर और चेहरे पर हमले को बताया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर पूर्व के छात्रों पर हमला, दिल्ली में हमला, दिल्ली में उत्तरपूर्व के छात्र, नीडो तानिया की मौत, North East Students In Delhi, North East Students Attacked, Nido Tania Death