भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी की बेटी हरिथ्रा श्रीहरन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी मां नलिनी को माफ करने की गुजारिश की है।
एनडीटीवी से खास बातचीत में नलिनी की बेटी ने कहा कि वह राहुल गांधी का दर्द समझ सकती है, लेकिन उसके माता−पिता ने पहले ही काफी सजा भुगत ली है और अब वह माफी की हकदार है।
उन्होंने कहा कि अपने मां−बाप के जीवित रहते हुए भी उन्होंने वही दर्द झेला है, जो राहुल गांधी ने अपने पिता की मौत के बाद झेला है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने तमिलनाडु सरकार के उस फैसले पर सवाल उठाए हैं, जिसमें जयललिता सरकार ने राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का फैसला किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री को न्याय नहीं मिल सकता है तो आम लोगों का क्या होगा। नलिनी की बेटी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी को कभी नहीं भूल सकती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं