विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

दार्जिलिंग में जीजेएम ने कहा, या तो हम गोरखालैंड लेकर रहेंगे या इसके लिए लड़ते हुए मर जाएंगे

महिलाओं के साथ आंदोलनकारियों ने दार्जिलिंग स्टेशन से चौक मंडल तक अपनी यात्रा शुरू की और हिंसा में कथित तौर पर शामिल जीजीएम के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की.

दार्जिलिंग में जीजेएम ने कहा, या तो हम गोरखालैंड लेकर रहेंगे या इसके लिए लड़ते हुए मर जाएंगे
दार्जिलिंग में विरोध मार्च, जीजेएम ने कहा कि विरोध जारी रहेगा
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद के 20वें दिन जीजेएम के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए और जीजेएम प्रमुख विमल गुरूंग ने कहा कि बंद जारी रहेगा.

महिलाओं के साथ आंदोलनकारियों ने दार्जिलिंग स्टेशन से चौक मंडल तक अपनी यात्रा शुरू की और हिंसा में कथित तौर पर शामिल जीजीएम के कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की.

सुरक्षा बल पहाड़ी इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं जहां पर तनाव बना हुआ है. वे शहर के प्रवेश और निकास केन्द्र पर भी करीबी नजर बनाए हुये हैं.

इस बीच, जीजेएम प्रमुख विमल गुरूंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पहाड़ियों में अनिश्चतकालीन बंद जारी रहेगा. यह हमारी आखिरी लड़ाई है. या तो हम गोरखालैंड लेकर रहेंगे या इसके लिए लड़ते हुये मर जाएंगे. हम न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: