उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला जेल और लखीमपुर स्थित पलिया थाने में जन्माष्टमी के जश्न के दौरान कथित रूप से अश्लील नृत्य के आयोजन को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
बहराइच के जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया 'हमने जेल परिसर में नृत्य कार्यक्रम के टेलीविजन पर चल रहे फुटेज को देखकर मामले में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।' गौरतलब है कि कई टेलीविजन चैनलों पर चल रहे फुटेज में बहराइच जेल अधीक्षक एके सिंह लोगों को जन्माष्टमी के जश्न के दौरान डांस कर रही लड़कियों पर नोट लुटाने के लिए प्रोत्साहित करते दिखाए गए हैं।
उधर, लखीमपुर खीरी के पलिया थाने में भी जन्माष्टमी के जश्न के दौरान कथित अश्लील नृत्य कराए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक अरविन्द सेन यादव ने आज यहां बताया कि पलिया थाने में कल रात जन्माष्टमी पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कथित अश्लील नृत्य कराये जाने की खबरें मिली हैं। इस बारे में पलिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं