विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2011

रेप में रहे नाकाम तो ट्रैक्टर से कुचल दिया

Hissar: हरियाणा के एक गांव में दलितों पर अत्याचार का नया मामला सामने आया है। हिसार के मिर्चपुर के पास कुछ दबंगों ने दो दलित महिलाओं के साथ बलात्कार करने की कोशिश की और नाकाम रहने पर उन्हें ट्रैक्टर से कुचल दिया। दोनों महिलाओं को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। यह घटना बीते 13 अप्रैल की है। ये दोनों महिलाएं गेहूं की कटाई के लिए अपने खेत में थीं, जब शराब के नशे में धुत दो लोगों ने उनसे गाली−गलौज और जबरदस्ती की। फिर उन्हें ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना के बाद गुस्साए गांव वालों ने हिसार में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। हालांकि चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा, बलात्कार, दलित, मिर्चपुर