Super Cyclone Amphan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फान' (Super Cyclone Amphan) से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुए जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करें. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तूफान से भीषण तबाही के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें. मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.''
गौरतलब है कि सुपर साइक्लोन ‘अम्फान' गुरुवार को कमजोर पड़ गया, हालांकि इससे एक दिन पहले इसने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई. इसके चलते 72 लोगों की मौत हो गई और दो जिले ‘‘पूरी तरह तबाह'' हो गए हैं. तूफान से हजारों लोग बेघर हो गए हैं, कई पुल नष्ट हो गए हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. कोलकाता और राज्य के कई अन्य हिस्सों में तबाही के निशान स्पष्ट देखे जा सकते हैं. इस चक्रवात से ओडिशा के कई इलाकों में भी काफी नुकसान हुआ है, हालांकि बंगाल की तुलना में यहां हुआ नुकसान कम है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा है कि अम्फन का प्रभाव कोरोनावायरस से भी बदतर है. उन्होंने अम्फन तूफान से करीब 1 लाख करोड़ रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई है. उन्होंने कहा 'मैंने अपने जीवन में कभी भी इस तरह के भयंकर चक्रवात और विनाश को नहीं देखा है.' गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था कि हम तूफान अम्फन से प्रभावित लोगों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैंने चक्रवाती तूफान 'अम्फन' के कारण पश्चिम बंगाल में नुकसान के दृश्य को देखा है. यह चुनौतीपूर्ण समय है, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुट होकर खड़ा है. राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. स्थिति सामान्य करने के लिए प्रयास जारी हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं