पणजी:
गोवा में निर्दलीय विधायक नरेश सावल ने मंगलवार को विधानसभा में भ्रष्टाचारियों के हाथ काट देने का अतिवादी सुझाव दिया. बिचोलिम से निदेलीय विधायक सावल ने कहा, 'अगर सरकार भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर है तो उसे इसमें शामिल भ्रष्ट लोगों के हाथ काट देने चाहिए.'
उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार को रोकने धीमी रफ्तार से चलने का आरोप लगाया. बिचोलिम के निर्दलीय विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन्हें विधानसभा में बयान देते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी.
पारसेकर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि विधायक बिना सोचे समझे बयान दे रहे हैं. यह लोकतंत्र है और इसमें अगर कोई इंसान अपराधी है, तो भी इस बात को साबित करना होता है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप चोरों के हाथ नहीं काट सकते. यह लोकतंत्र है. इसका आभास होना चाहिए.'
पारसेकर ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर गंभीर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार को रोकने धीमी रफ्तार से चलने का आरोप लगाया. बिचोलिम के निर्दलीय विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने उन्हें विधानसभा में बयान देते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी.
पारसेकर ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि विधायक बिना सोचे समझे बयान दे रहे हैं. यह लोकतंत्र है और इसमें अगर कोई इंसान अपराधी है, तो भी इस बात को साबित करना होता है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'आप चोरों के हाथ नहीं काट सकते. यह लोकतंत्र है. इसका आभास होना चाहिए.'
पारसेकर ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर गंभीर है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं