विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

लगातार 30वें दिन भी कर्फ्यू के साए में रही कश्मीर घाटी, अलगाववादी समर्थित हड़ताल 12 अगस्त तक

लगातार 30वें दिन भी कर्फ्यू के साए में रही कश्मीर घाटी, अलगाववादी समर्थित हड़ताल 12 अगस्त तक
कश्मीर : कर्फ्यू जारी, अलगाववादी समर्थित हड़ताल 12 अगस्त तक (फाइल फोटो)
जम्मू: कश्मीर घाटी में कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा होने और अलगवावादी समर्थित हड़ताल के कारण आज लगातार 30वें दिन भी यहां जनजीवन प्रभावित हुआ. यहां अब तक हुई हिंसा में 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि छह हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के एक दिन बाद, नौ जुलाई से, घाटी में हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर एहतियाती तौर पर आज श्रीनगर के छह थाना क्षेत्रों- नौहट्टा, खानयार, रैनावाड़ी, सफालकदल, महाराजगंज और बटमालू में कफ्र्यू जारी रखा गया. अनंतनाग, बडगाम जिले के दो शहरों चदूरा और खानसाहिब तथा कुपवाड़ा के दो शहरों हंदवाड़ा और लांगते में भी कर्फ्यू जारी रहा.

उन्होंने बताया कि घाटी के अन्य इलाकों में पाबंदी जारी रखी गई है और बाकी की घाटी में चार या अधिक लोगों के एक साथ जुटने पर पाबंदी है. घाटी में अलगाववादी समर्थित हड़ताल को 12 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. अलगाववादियों ने लोगों से कहा है कि इस दौरान वे अपने इलाकों और अस्पतालों में साफ-सफाई अभियान शुरू करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dayashankar Singh, Mayawati, मायावती, दयाशंकर सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com