श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथाचौक इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों को ले जा रही गाड़ी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में छह सीआरपीएफ कर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने दोपहर पंथाचौक इलाके के सेमपोरा में सीआरपीएफ की 97वीं बटालियन के जवानों को लेकर जा रहे वाहन पर फायरिंग की.
उन्होंने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के छह जवान और गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गए. सीआरपीएफ कर्मी 9 अप्रैल को होने वाले श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए श्रीनगर जा रहे थे. राज्य में 24 घंटे के भीतर सुरक्षाकर्मियों पर ये दूसरा हमला है. इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नौहट्टा में पुलिस और CRPF पर आतंकी हमला हुआ था. हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई थी, जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
उन्होंने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के छह जवान और गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गए. सीआरपीएफ कर्मी 9 अप्रैल को होने वाले श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए श्रीनगर जा रहे थे. राज्य में 24 घंटे के भीतर सुरक्षाकर्मियों पर ये दूसरा हमला है. इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नौहट्टा में पुलिस और CRPF पर आतंकी हमला हुआ था. हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई थी, जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं