विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

जेएनयू विवाद : डॉक्टर्ड वीडियो मामले में कार्रवाई की मांग के साथ केजरीवाल से मिलेंगे नेता

जेएनयू विवाद : डॉक्टर्ड वीडियो मामले में कार्रवाई की मांग के साथ केजरीवाल से मिलेंगे नेता
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सीपीआई, सीपीएम और जेडीयू के नेता आज दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। ये नेता केजरीवाल से देशद्रोह के आरोप में पिछले दिनों अरेस्ट हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के भाषण के छेड़छाड़ वाले वीडियो दिखाने वाले टीवी चैनलों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करेंगे।

दिल्ली सरकार की ओर से कार्रवाई गई जांच में ये सामने आया था कि जेएनयू में हुई नारेबाज़ी के वीडियो में से दो वीडियो क्लिप ऐसे हैं जिनके साथ छेड़छाड़ की गई है। हैदराबाद की ट्रुथ लैब ने अपनी जांच में पाया था कि इन दो क्लिप में उन लोगों की आवाज़ को बाद में जोड़ा गया है जो वीडियो में मौजूद भी नहीं हैं। दिल्ली सरकार ने अपनी जांच में कन्हैया को क्लीन चिट दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीपीआई, सीपीएम, जेडीयू, अरविंद केजरीवाल, जेएनयू विवाद, JNU Row, Kanhaiya Kumar, Arvind Kejriwal, Doctored Video JNU, कन्हैया कुमार