Covid19 Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के चलते पाकिस्तान में फंसे भारतीय का पहला बैच आज यानी गुरुवार को वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पार करेगा. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के कारण पाकिस्तान (Pakistan) में 748 भारतीय फंसे हुए हैं. पाकिस्तान आज 250 भारतीयों को वतन लौटने की अनुमति देगा. शेष लोगों के अगले दो दिनों में भारत लौटने की उम्मीद है. गौरतलब है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान, दोनों ही कोरोना की महामारी झेल रहे हैं.
देश में कोरोना केस की संख्या (Corona cases in India) में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए चार लाख 73,105 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो 16922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों को इस दौरान जान गंवानी पड़ी है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 14, 894 पहुंच गई है. कोरोना से अब तक 271697 लोग रिकवर हुए हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी का रेट 57.42 तक पहुंच गया है.24 जून को 2,07,871 कोरोना टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 8.14% का रहा. देश में अब तक कोरोना के 75 लाख 60782 टेस्ट हो चुके हैं.
पाकिस्तान (Corona cases in Pakistan) की बात करें तो यहां कोरोना के केसों की संख्या एक लाख 85 हजार के पार पहुंच चुकी है. 73 हजार, 471 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और यहां एक्टिव केसों की संख्या 107868 है. पाकिस्तान में कोरोना की महामारी के कारण अब तक 3695 लोगों ने जान गंवाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं