विज्ञापन
This Article is From May 16, 2022

प्रेमी जोड़े की जाति पूछकर लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनसान जगह पर प्रेमी जोड़े को ग्रामीण पकड़ लेते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं.

प्रेमी जोड़े की जाति पूछकर लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
गया में भीड़ ने की प्रेमी जोड़े की पिटाई...
पटना:

बिहार (Bihar) के गया में एक प्रेमी जोड़े की पिटाई करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. इसके बाद दोनों की जात पूछी, फिर दोनों को पिटने लगे. इस दौरान लड़की रोती रही, गिड़गिड़ाती रही और रहम की भीख मांगती रही, भैया मुझे छोड़ दो..., लेकिन किसी पर इसका असर नहीं हुआ. इतना ही नहीं पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. दो दिन से ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर हो रहा है. मामला कोंच थाने की सिमरा पंचायत का है.

इधर, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनसान जगह पर प्रेमी जोड़े को ग्रामीण पकड़ लेते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं. इस दौरान दोनों की जाति पूछी जाती है, घर-मोहल्ले की जानकारी लोग मांगते हैं. उनके आधार कार्ड मांगते है. पूरे वीडियो में लड़की गिड़गिड़ाती रही है और ग्रामीणों से माफी मांग रही है. ग्रामीणों की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की यहां तक कह देती है कि मैं मर जाऊंगी. फिर भी लोगों का दिल नहीं पसीजता, हालांकि कुछ लोग मारपीट का विरोध भी करते हैं.

प्रेमी जोड़ा बाइक के जरिए इस जगह पर पहुंचा था. दोनों को पकड़ने के बाद ये लोग उनकी बाइक की चाबी भी छीन लेते हैं. इसके बाद  धीरे-धीरे यहां लोग जुटने लगते हैं. इसके बाद भीड़ दोनों की फजीहत करना शुरू कर देती है. पहले तो ग्रामीण लड़के-लड़की की जाति पूछते हैं, फिर आधार कार्ड मांगते हैं. प्रेमी जोड़े के आनाकानी करने पर धमकाते हैं और पीटते हैं. इस दौरान लड़की रोते हुए दुप्पटे से मुंह छिपाने की कोशिश करती है.

वहीं ग्रामीण दोनों को कहते हैं कि ऐसे पकड़े गए हो, शादी कर लो. वीडियो में लड़की प्रेमी को अपनी दीदी का देवर बता रही थी. कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है न ही किसी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल आप से ही इस घटना की जानकारी मिल रही है. इसके बाद उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की सच्चाई पता कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com