भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा है कि अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा है, लेकिन देश ऐसे संगठनों के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत में अभियान शुरू करने के अल कायदा के खतरे के बारे में पूछे जाने पर राहा ने कहा, ऐसी एजेंसियों से खतरा है, लेकिन देश इनसे निपटने के लिए तैयार है। राहा वर्ष 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में वायुसेना की भूमिका पर आयोजित सम्मेलन से अलग संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
अमेरिकी मीडिया और खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को कहा था कि अल कायदा ने भारत में जिहाद छेड़ने, अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने और भारतीय उप महाद्वीप में शरिया लागू करने के लिए एक नई शाखा स्थापित की है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अल कायदा सक्रिय है, लेकिन गुट के नेता अयमान अल जवाहिरी ने कहा कि 'कायदत अल जिहाद' उसकी लड़ाई को भारत, म्यामांर और बांग्लादेश तक ले जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो उपमहाद्वीप में ताजा भर्तियां करने का अल कायदा का एक प्रयास हो सकता है, क्योंकि उसे लग रहा है कि आईएसआईएस के चलते उसका प्रभाव कम हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं