Coronavirus Cases in India: लॉकडाउन (Lockdown) में ढील के बीच भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.82 लाख के ऊपर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या बढ़कर 1,82,143 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटो में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 86,984 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. इस बीच, शनिवार को देश में लागू लॉकडाउन (Lockdown) को कंटेनमेंट ज़ोन तक सीमित करके अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया गया.
कोरोना से दिल्ली पुलिस के ASI की मौत
दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है. इससे पहले कॉन्स्टेबल अमित राणा की मौत हुई थी. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1163 नये मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है जबकि मृतकों का आंकड़ा 416 तक पहुंच गया है.
आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की कवायद
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए. ये दिशानिर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. लॉकडाउन के इस पांचवें चरण में सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर लगभग हर तरह की गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं