दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दहशत के अब यह भारत में भी पैर पसारता जा रहा है. भारत में इससे संक्रमित होने वालों लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें 16 विदेश और 12 भारतीय शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली स्थित ITBP के क्वारैन्टाइन सेंटर में 21 इटैलियन पर्यटकों में से 15 के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बताया कि 14 इटैलियन नागरिक, जयपुर में इटैलियन नागरिकों के संपर्क में आए. इसके अलावा एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. सरकार ने इससे निपटने के लिए तमाम ऐहतियाती कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि लोगों को 'घबराने की जरूरत नहीं' है. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी इससे निपटने की पूर तैयारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए उनके नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. टास्क फोर्स में सभी संबंधित विभागों के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा, 'हम हालात को लेकर चिंतित हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.'
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world