भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 1,587 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या लगातार 36वें दिन अधिक है. पिछले 24 घंटे में 88,977 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में आई है. 73 दिन बाद एक्टिव केस 8 लाख के नीचे (7,98,656) आ गए हैं.
नए मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 97 लाख के पार (2,97,62,793) पार पहुंच गए हैं. अब तक संक्रमण की वजह से कुल 3,83,490 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना को मात देने में कामयाब रहे लोगों की संख्या देश में 2 करोड़ 85 लाख से ऊपर (2,85,80,647) है.
भारत में COVID-19 की दूसरी लहर अब थम रही है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं अन्य राज्यों ने कोरोना संबंधी पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है.
Here are the Live updates on coronavirus (COVID-19) cases in Hindi:
Andhra Pradesh reports 6341 new #COVID19 cases, 57 deaths and 8,486 recoveries in the last 24 hours.
- ANI (@ANI) June 18, 2021
Active cases 67,629
Case tally 18,39,243 pic.twitter.com/eKMsF3ET3k
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई है. पिछले 3 दिनों में सक्रिय मामलों में 1,14,000 की कमी आई है. अब रिकवरी दर बढ़कर 96% हो गई है। हम हर रोज़ 18.4 लाख कोरोना टेस्ट कर रहे हैं. (ANI)
22 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग गई है और 5 करोड़ से अधिक दूसरी डोज़ लगाई गई है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल https://t.co/jX95rpzsJ7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर से बचाने के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए. (भाषा)
1. कोरोना टीकाकरण में जन भागीदारी तभी सुनिश्चित हो सकती है जब टीका आसानी से हर जगह सभी को उपलब्ध हो। वैसे कोरोना की दूसरी लहर की तरह इसकी तीसरी लहर से बचाने के लिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर स्तर पर तैयारी पूरी होनी चाहिए। बी.एस.पी. की सभी राज्य सरकारों से यह माँग। 1/2
- Mayawati (@Mayawati) June 18, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है. इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है. (ANI)
ये वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है। इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा। इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है: PM pic.twitter.com/64DxoSD97G
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021