देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई. लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह आठ बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 90 नई मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई. बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है.वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,634 है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुछ सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के बाद अब इस महामारी के नये मामले प्रदेश में विशेष रूप से इंदौर में बढ़ने लगे हैं. विशेषज्ञों ने इसके लिए इस बीमारी से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों के पालन में लापरवाही को जिम्मेदार बताया है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज (शुक्रवार) कहा, 'बहुत दिनों से आपसे बात करने का प्रयत्न कर रहा था लेकिन आजकल आप घर पर कहां रहते हैं. कोरोना को राज्य में आए लगभग एक साल हो चुका है. शुरुआत में पता भी नहीं था कि करना क्या है लेकिन अब वैक्सीन देने का काम शुरू है. लगभग 9 लाख कोविड योद्धाओं को यह दिया जा रहा है. अगर अगले कुछ दिनों तक कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी. लॉकडाउन भी लगाया जाएगा.'
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को 283 और लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद कुल मामले 2,67,104 हो गए हैं जबकि एक और संक्रमित की मौत के बाद मृतक संख्या 4405 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 6,971 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 21,00,884 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 35 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़ कर 51,788 हो गई.
Maharashtra reported 6,971 new COVID-19 cases, 2,417 recoveries, and 35 deaths in the last 24 hours, as per State Health Department
- ANI (@ANI) February 21, 2021
Total cases: 21,00,884
Total recoveries: 19,94,947
Death toll: 51,788
Active cases: 52,956 pic.twitter.com/ZLCfoLiWWP
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही, राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,69,730 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में कुल मृतक संख्या 3,042 पर स्थिर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के 39 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर रविवार को 54,562 हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल मृतक संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 787 है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 488 मरीज अभी उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक 53,287 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई और अब वह संक्रमणमुक्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. इससे पहले 64 वर्षीय रूपाणी के 15 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वड़ोदरा में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रूपाणी बेहोश हो गए थे, जिसके अगले दिन उनकी जांच की गई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 145 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,37,900 हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए जाने की दर गिरकर 0.23 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद शहर में मृतक संख्या बढ़कर 10,900 हो गई.