Coronavirus in India : भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. महज दो दिन पहले ही कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 19 लाख के पार पहुंची थी. देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया. इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा. यह लगातार नौवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 62,538 मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 20,27,074 पर पहुंच गए. बीते 24 घंटे में 886 और लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 41,585 पर पहुंच गई. साथ ही इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 13,78,105 हो गई यानी कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 67.98 प्रतिशत है. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार छह अगस्त तक कोविड-19 के लिए 2,27,88,393 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 6,39,042 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में 862 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,21,027 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 6,690 हो गई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1192 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,723 हो गई. दिल्ली में कोरोनो रिकवरी रेट अब 89.84% हो गया है और अब यहां 7.3% ही एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1108 लोग ठीक भी हुए जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 1,28,232 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में एक उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण शुक्रवार को मौत हो गई. डॉक्टर नरेश कुमार(35) भद्राद्री कोठागुडम जिले में काम करते थे और यहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक पृथक-वास केंद्र के प्रभारी कुमार 30 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
देशभर की तरह बिहार में भी कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3646 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71794 हो गई.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 7, 2020
Update of the day.
3646 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 6th August. Total count of positive cases in Bihar reaches 71794.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/2d2lQFtQnI
देशभर की तरह बिहार में भी कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3646 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71794 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड कोविड-19 की वैक्सीन सहित कई वायरल वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है और उसे जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने वित्त पोषण के लिए मंजूरी दी है. कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा, 'वर्ष (वित्त वर्ष 2019-20) के दौरान हमने ऑरो वैक्सीन के जरिए प्रोफेक्टस बायोसाइंसेज की आरएंडडी परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करके वैक्सीन खंड में अपनी उपस्थित को मजबूत किया है. इन आरएंडडी परिसंपत्तियों के उपयोग से कई वायरस वैक्सीन विकसित की जा ही हैं, जिसमें कोविड-19 के लिए वैक्सीन भी शामिल है.'
21 दिन में 10 लाख से आंकड़ा 20 लाख पार हो गया. 17 जुलाई को देशभर में कोरोना का आंकड़ा 10 लाख पार हुआ था और आज यानी 7 अगस्त को 21 दिन बाद 20 लाख पार हुआ. देश मे डबलिंग रेट 21 दिन है.
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 62,538 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,27,074 पर पहुंची, 886 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 41,585 हुई. देश में अब भी 6,07,384 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित जबकि अब तक 13,78,105 लोग स्वस्थ हुए.
The total number of #COVID19 samples tested up to 6th August is 2,27,24,134 including 5,74,783 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/uyfL3IjWaM
- ANI (@ANI) August 7, 2020