Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 46 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,64,175 हो गई है. सोमवार को समाप्त 24 घंटों (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 27,254 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 37,687 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 219 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 24 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.42 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 74 हजार से अधिक है. आंध्र प्रदेश में अब तक कोरोना की 3.5 करोड़ वैक्सीन डोज लोगों को लगाई गई हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी है. सरकार ने कहा है कि अब तक राज्य में एक करोड़ लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले आए हैं और मंगलवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,75,000 हो गई है और मृतक संख्या 3219 हो गई है.
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1125 नये मामले सामने आये, जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 20,31,974 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नए मामले सामने आए जो कि अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. नए संक्रमितों में 300 बच्चे भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के मामले बढ़कर 72,883 हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को लगाए गए रात्रि कर्फ्यू और कड़े लॉकडाउन उपायों को हटाने के बाद, मंगलवार को केरल सरकार ने फैसला किया कि अब से शनिवार कार्य दिवस होगा.
अब तक देशभर में 75.22 करोड़ वैक्सीन के टीके दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 25,404 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, असम में सोमवार को 564 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो एक दिन पहले दोगुने से अधिक थे रविवार को 259 मामले थे.
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 27,254 नए कोविड -19 मामलों की एक दिन की वृद्धि दर्ज की, जिससे देश में संक्रमण की संख्या 3,32,64,175 हो गई, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,74,269 हो गई.