विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,903 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जो मंगलवार की तुलना में 14.2 प्रतिशत अधिक हैं. मंगलवार को 10,423 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 311 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. देशभर में अब तक कुल 4,59,191 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.'r

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,159 मरीज कोरोना में मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 3,36,97,740 लोग संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल देश में 1,51,209 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट 98.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, देश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 107 करोड़ से ज्यादा (1,07,29,66,315) डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गई 41,16,230 खुराकें भी शामिल हैं.

दुनिया में अब तक 24 करोड़ 71 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. 


दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ नीचे जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौत की संख्या ना के बराबर बनी हुई है. इस क्रम में आज बुधवार को भी दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य में लगातार 12वें दिन कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है.  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए 41 नए केस सामने आए हैं. 24 घंटे में सामने आए 41 केस के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण कुल आंकड़ा 14,39,963 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 320 है. होम आइसोलेशन में 149 मरीज इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. (एनडीटीवी संवाददाता)
पंजाब में कोविड-19 के एक और मरीज की मौत, 34 नये मामले सामने आये

पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 34 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,466, हो गयी जबकि एक और रोगी की जान चले जाने से रोगियों की संख्या 16,562 तक पहुंच गयी. एक चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार जालंधर में सात, पठानकोट में चार, अमृतसर, फिरोजपर एवं रूपनगर में तीन तीन नये रोगियों का पता चला. मोहाली में एक रोगी की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल 240 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 228 थी. सरकार का कहना है कि बुधवार को 19 रोगी संक्रमणुक्त हुए हैं जिसके साथ ही अबतक 5,85,664 रोगी ठीक हो चुके हैं. इस बीच पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 का एक और नया मामला सामने आया एवं संक्रमितों की संख्या 65,356 हो गयी. इस केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 820 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. शहर में 33 रोगी उपचाराधीन हैं जबकि 64,503 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है.

(भाषा)
कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान घर-घर ले जाना होगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए अभिनव तरीके अपनाने और दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान को पूर्णता प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया. एक अरब वैक्सीन खुराक के मील के पत्थर को पार करने के बाद किसी भी ढिलाई के खिलाफ आगाह करते हुए मोदी ने कहा, ''एक नया संकट आ सकता है.'' उन्होंने एक कहावत का हवाला देते हुए कहा कि किसी को बीमारियों और दुश्मनों को कम नहीं आंकना चाहिए, और उनके खिलाफ अंत तक लड़ना चाहिए. उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने पर भी समान रूप से ध्यान देने का आह्वान किया. साथ ही, यह भी कहा कि जब भी संक्रमण के मामले कम होने लगते हैं तो लोगों में अनिवार्यता की भावना कम हो जाती है. मोदी ने यह टिप्पणी झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कम टीकाकरण वाले 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान की. (भाषा)
केरल कोरोना अपडेटः 7,312 नये मामले, 362 मरीजों की मौत

केरल में बुधवार को कोविड-19 के 7,312 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,87,710 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 362 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32,598 हो गई. मौत के नए मामलों में ऐसे मामले में भी शामिल हैं जिन्हें किन्ही कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. केरल सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है. विजयन ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों को नियमित रूप से और स्वास्थ्य संबंधी शिकायत मिलने पर स्कूल जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए कहा गया है ताकि महामारी को लेकर बच्चों में व्याप्त डर को कम किया जा सके. (भाषा)

डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन टीके को आपात उपयोग के लिए लाइसेंस दिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को 'आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध' (ईयूएल) का दर्जा दे दिया है. इससे पहले डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह (टीएजी) ने इसकी सिफारिश की थी. डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया, ''डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन (भारत बायोटेक द्वारा विकसित) टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया है. इस तरह कोविड-19 की रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों की संख्या में इजाफा हुआ है.'' कोवैक्सीन को लाइसेंस देने के लिए डब्ल्यूएचओ का आभार जताते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि यह उपलब्धि ''मोदी जी के संकल्प और सक्षम नेतृत्व की बानगी है, यह लोगों के विश्वास की कहानी है और यह आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है.'' डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने ट्वीट किया, ''भारत को उसके स्वदेश विकसित कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किये जाने के लिए बधाई.'' डब्ल्यूएचओ ने कहा कि उसके द्वारा बनाया गया टीएजी, जिसमें दुनियाभर के नियामक विशेषज्ञ हैं, पूरी तरह से आश्वस्त है कि कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ रक्षा करने संबंधी उसके मानकों पर खरी उतरती है और इस टीके के लाभ इसके जोखिमों से कहीं अधिक है अत: इसका उपयोग किया जा सकता है. (भाषा)
कोविड-19: तमिलनाडु स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि घोषित

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को एक लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान उनकी सेवाओं को लेकर 196.91 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन योजना शुरू की. इस योजना की शुरुआत करते हुए स्टालिन ने यहां फोर्ट सेंट जार्ज परिसर में सचिवालय में 13 कर्मियों को चेक प्रदान किया. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार 1,05,168 लाभार्थियों में 24,908 चिकित्सा अधिकारी, 26615 नर्स, 6791 सफाईकर्मी, 8658 ग्रामीण नर्स, 6083 प्रयोगशाला तकनीशियन एवं अन्य 32,113 स्वास्थ्य कर्मी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अलग अलग श्रेणियों के कर्मियों के लिए अलग अलग प्रोत्साहन राशि हैं और ये 15000, 20000 एवं 30000 रूपये हैं. इस प्रोत्साहन राहत पहल को लेकर 26 अक्टूबर, 2021 को एक सरकारी आदेश जारी किया गया था. (भाषा)
यूरोप में लगातार पांचवें सप्ताह कोविड-19 के मामलों में वृद्धि

यूरोप में लगातार पांचवें सप्ताह कोरोना वायरस के मामले बढ़ गये हैं. हैरान करनी वाली बात यह है कि यह दुनिया का एकमात्र क्षेत्र है जहां कोविड-19 के मामले अब भी बढ़ते ही जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को यह जानकारी दी. यूरोप में नये मामले छह प्रतिशत या 30 लाख बढ़ गये हैं. पिछले सप्ताह मामलों में 18 प्रतिशत वृद्धि हुई थी.
पाकिस्तान की तीन और महिला क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव

पाकिस्तान की तीन और महिला क्रिकेटर कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं जिससे कुल संक्रमित महिला खिलाड़ियों की संख्या छह हो गई है. इतनी संख्या में खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए मजबूत टीम उतारने को लेकर संशय में है. इससे पहले तीन और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी और वे पहले ही बाकी टीम से अलग कराची में बनाए गए शिविर में पृथकवास में हैं. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि श्रृंखला के लिए चुनी गई 18 खिलाड़ियों में से 12 अभी राष्ट्रीय स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रही हैं जहां आठ नवंबर को पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाना है. स्टेफनी टेलर की अगुआई में वेस्टइंडीज की महिला टीम पहले ही कराची पहुंच चुकी है और अभी टीम होटल में तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही है. वे शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू करेंगे. अधिकारी ने कहा कि पीसीबी पाकिस्तान महिला टीम के शिविर में रोजाना पीसीआर परीक्षण कर रहा है इसलिए छह पॉजिटिव मामले आना हैरानी की बात है. (भाषा)
Corona Update: लद्दाख में कोविड-19 के आठ नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,979 हो गई. वहीं केंद्रशासित प्रदेश में 81 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ लद्दाख में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 208 बनी हुई है. उन्होंने बताया कि लेह में तीन मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,690 हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि सभी नए मामले लेह से सामने आए हैं. लेह में 76 और करगिल में पांच मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
COVID-19 India: चीन में कोविड-19 के 100 से अधिक नये मामले
चीन में बुधवार को कोविड-19 के 100 से अधिक नये मामले सामने आए जिनमें से नौ मामले बीजिंग में मिले. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के बीच यहां पहले ही कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं जिनमें शहर के निवासियों के देश के अन्य हिस्सों में जाने पर प्रतिबंध शामिल है. 

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 93 स्थानीय रूप से संक्रमित हुए मरीज और 16 नये मरीज सामने आए जो विदेशों से संक्रमित होकर आए थे. हाल के दिनों में संक्रमण के ये नये मामले सबसे ज्यादा हैं. (भाषा)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,106 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 359 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 73 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 286 लोग पृथक-वास में हैं. संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1859 है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 58 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,888 हो गई. संक्रमण की दर 1.18 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की दर 98.27 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. 

अभी तक कुल 11,32,702 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है, जिनमें से 7,27,420 लोगों को पहली खुराक और 4,05,282 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: 'हर घर टीका, घर-घर टीका' जज्बे के साथ आगे बढ़ना है : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां भी कमी है हमें उन्हें जल्दी दूर करना है. हमें हर गांव हर कस्बे पर फोकस करना होगा. अगर हर गांव के लिए अलग रणनीति बनानी हो तो बनाएं. आप 25 लोगों की टीम बनाकर ऐसा कर सकते हैं. हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा धर्म गुरुओं को भी इस अभियान में जोड़ना होगा. हर घर टीका, घर-घर टीका  .. हमें इसी जज्बे के साथ हर घर पहुंचना है. (एनडीटीवी संवाददाता)

सुस्त टीकाकरण पर PM- 'हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक में कहा, "मैं मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने वैक्सीनेशन की बैठक में हिस्सा लिया. उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन में अब टीकाकरण आगे बढ़ेगा." उन्होंने कहा कि अगर एक अरब टीकाकरण के बाद हम थोड़े भी ढीले पड़ गए तो और बड़ा संकट आ सकता है. हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना है. (एनडीटीवी संवाददाता)

कोविड-19 अपडेट: 24 घंटे में एक्टिव केस ढाई हजार घटे
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी- 2,567 

रिवकरी रेट - 98.22 प्रतिशत 

अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके कुल लोग - 3,36,97,740 

दैनिक संक्रमण दर - 1.11 प्रतिशत 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.18 प्रतिशत 
कोरोना वायरस अपडेट्स: पिछले 24 घंटे में 11903 नए केस
एक दिन में कोविड-19 के नए मामले- 11,903

संक्रमितों की कुल संख्या- 3,43,08,140 

एक्टिव मरीजों की संख्या - 1,51,209 हो गई, जो 252 दिन में सबसे कम है

COVID-19 India : दीपावली से पहले बाजारों में डराने वाली भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी
दीपावली से पहले दिल्ली के बाजारों में डराने वाली भीड़ जमा हो रही है. कोरोना के खतरे के बीच कई जगहों से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने की  तस्वीरें आ रही हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना वायरस में जान लेने की ताकत भले ही पहले के मुकाबले कम हुई हो, लेकिन संक्रमण की ताकत में कोई कमी नहीं आई है. (एनडीटीवी)
Coronavirus Updates: 24 घंटों के दौरान कोरोना से 311 मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 311
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 41,16,230
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,07,29,66,315

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 के 9 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,971 हो गई. वहीं यहां अब 76 रोगियों का उपचार चल रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

लद्दाख में कोविड-19 से इस अवधि में किसी रोगी की मौत नहीं हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या 207 बनी हुई है. वहीं अब तक 20,687 रोगी संक्रमण मुक्त हुए हैं. सभी नए मामले लेह से सामने आए हैं. केंद्रशासित प्रदेश के लेह में 71 रोगियों का उपचार चल रहा है जबकि पांच मरीजों का उपचार करगिल में चल रहा है. (भाषा)
असम में COVID-19 के 296 नए केस सामने आए हैं. एएनआई ने खबर दी है कि कोरोना के 335 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हो गए. इस दौरान सात मरीजों की मौत हो गई. असम में अब कोरोना के एक्टिव मामले 2,281 हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,10,941 हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए मशहूर कोलकाता के चांदनी मार्केट में दिवाली के त्योहार से पहले बड़ी संख्या में खरीदार नजर आते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से एक कारोबारी ने कहा कि कारोबार धीमा है लेकिन पिछले साल की तुलना में बेहतर है. COVID-19 के कारण खरीददारों की भीड़ अभी भी कम है. 
केरल के कोट्टयम में दिवाली से पहले बाजार सुनसान नज़र आते हैं. वहां पर गोपी नाम के व्यापारी ने एएनआई से कहा कि, "कोविड ने बिक्री को प्रभावित किया है. काम फिर से शुरू होने के बाद भी, बहुत अंतर नहीं दिखता है. खरीदार पहले की तरह नहीं दिख रहे हैं. हम नुकसान उठा रहे हैं."

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com