Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 10, 423 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 296,237 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 153,776 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,021 लोग ठीक हुए. अब तक कोरोना से कुल 33, 683,581 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 458,880 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 52,39,444 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,06,85,71,879 वैक्सीनेशन हो चुका है.
78 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के लिए योग्य आबादी के 78 प्रतिशत हिस्से को टीके की पहली खुराक, जबकि 38 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि बताते हुए कहा कि भारत वायरस को शिकस्त देने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड टीकों की अब तक 106.31 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दक्षिण भारतीय राज्यों में से तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, वहीं कर्नाटक में पांच लोगों की जबकि तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. तमिलनाडु में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 1,000 से कम मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को 973 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कुल 27,04,586 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर चार हजार रह गई है. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 354 लोग ठीक हो गए तथा पांच मरीजों की मौत हो गई.
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,161 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 22 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,796 हो गई. मंगलवार को संक्रमण के छह मामले सामने आए, जो कल सामने आए मामलों की तुलना में पांच ज्यादा है.
केरल में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 6,444 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 49,80,398 हो गए. इसके साथ ही महामारी के कारण हुई 187 और मौतें दर्ज की गई. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से अब तक 32,236 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,971 हो गई. वहीं यहां अब 76 रोगियों का उपचार चल रहा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.