Coronavirus India Latest Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 30 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 29 हजार 974 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7027 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
Coronavirus India Latest Updates
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कुल 54 लोगों की कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 3314 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 1078 ठीक भी हो चुके हैं.
कोरोनावायरस महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है. आज ही मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जांच टीम के 15 लोगों को क़वारन्टीन किया गया है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई. शहर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां बताया कि सोमवार शाम तक संक्रमण के 53 मामले थे, जिनकी संख्या मंगलवार शाम को बढ़कर 105 पर पहुंच गई.
दिल्ली के शाहीन बाग में एक और कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन बनने के बाद शहर में इनकी संख्या 100 हो गई है. शाहीन बाग़ के D ब्लॉक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले भी शाहीन बाग में एक कन्टेनमेंट जोन बन चुका है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1 नया हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बना.
गुजरात में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 3,774 हुई, मृतकों की संख्या 181 हुई: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया.
दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जांच टीम का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कॉन्स्टबेल जांच के सिलसिले में टीम के साथ मरकज़ गया था. टीम के 15 लोगों को क़वारन्टीन किया गया है.
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजेन्द्र नगर के जीवन नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. यहां 4 नर्सें कोरोना पॉजिटिव पायी गईं जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्यों से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.
Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal appealed to all the States to start the process of evaluation of answer sheets of Board exams and facilitate Central Board of Secondary Education (CBSE) to evaluate answer sheets of the students in their respective States. #COVID19 pic.twitter.com/neGfv4JpTu
- ANI (@ANI) April 28, 2020
दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है. जांच के लिए भेजे गए 190 लोगों के नमूनों में से 185 की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 30 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 29 हजार 974 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है.
श्रीनगर में कोरोना वायरस से प्रभावित 80 वर्षीय महिला की मौत, जम्मू कश्मीर में संक्रमण से मृतकों की संख्या आठ हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कोरोना का असर : सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में लगे 36 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजेटिव होने के बाद दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. कोर्ट कर्मी के संपर्क में आने के अंदेशे से उठाया गया कदम.
दिल्ली में SSB का जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. SSB में हेड कॉन्स्टेबल घिटरोनी कैम्प में रह रहा था. अब हेड कांस्टेबल के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव. केंसर का इलाज करवाने आये मरीज, उसके परिजन और हॉस्पिटल का ट्रांसपोर्ट इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव. मरीज और उसका परिजन बत्रा हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में रह रहे थे. कुछ दिनों पहले फार्मेसी स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी.
कोरोना वायरस से डॉक्टर की मौत
West Bengal: A 69-year-old doctor passes away; he was infected with #COVID19. West Bengal Orthopaedic Association demands state honour for him. pic.twitter.com/Wl3mDM0T9Y
- ANI (@ANI) April 28, 2020
Maharashtra: Police take action against violators of #CoronavirusLockdown norms at a vegetable market in Narendra Nagar in Nagpur. Inspector Vijay Akot says, "Only 10 vehicles are allowed inside the market at a time, so other vehicles were moved out & required action was taken." pic.twitter.com/jvPDTzeW2Y
- ANI (@ANI) April 28, 2020
Delhi Government yesterday lifted the bar on veterinarians, plumbers,& electricians after reviewing #COVID19 situation in the national capital. In the order, Delhi Disaster Management Authority(DDMA) also allowed inter-state travel of health workers, lab technicians & scientists. pic.twitter.com/4wlyzF6Mus
- ANI (@ANI) April 28, 2020
Police personnel checking passes and identity cards of people to control the movement of vehicles during #CoronavirusLockdown; Visuals from Delhi-Gurugram border pic.twitter.com/M8P7IEHFSx
- ANI (@ANI) April 28, 2020