दिल्ली में लॉकडाउन के साथ ही दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कल तक फूल बांट रही दिल्ली पुलिस अब सख्ती से लॉकडाउन के आदेश का पालन करवा रही है. गैरज़रूरी दुकानों को बंद कराया जा रहा है और बेवजह सड़क और गलियों में घूम रहे लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान काम करने वाले लोगों के लिए कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा. हालांकि कर्फ्यू पास के इस नियम से मीडिया और सरकारी कर्मचारियों को राहत रहेगी. जानकारी के अनुसार इन लोगों के लिए अपने पास कंपनी द्वारा जारी किया आईडी कार्ड रखना अनिवार्य होगा.
जानकारी के अनुसार अभी उन लोगों को पास लेना है जो दिल्ली के बाहर से बॉर्डर क्रॉस करके आ रहे हैं. लेकिन बाद में यह पास सबके लिए लागू होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की लगातार हो रही अनदेखी को देखते हुए दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस और सख्त होने की तैयारी में है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई जा रही है. मीडिया संस्थान को भी उन कर्मचारियों की जानकारी डीसीपी दफ्तर में देनी होगी जो फिलहाल दफ्तरों में काम कर रहे हैं.
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोनावायरस से देश में एक और शख्स की मौत हो गई. इसके साथ ही यह आंकड़ा 8 तक पहुंच गया. ताजा मामला कोलकाता का है जहां एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि कोलकाता में 57 वर्षीय जिस शख्स की मौत हुई है उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. कई राज्यों में लॉकडाउन का पालन नहीं किए जाने पर कर्फ्यू का भी ऐलान किया गया है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 433 पर पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं