Delhi Coronavirus: दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल अजय भाटी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है कि प्लाज्मा डोनेट करना कितना अहम है. उन्होंने कहा है कि यह कोरोना के मरीजों के लिए जीवनरक्षक के समान है. अजय भाटी VVIP सुरक्षा में तैनात हैं. उन्हें हाल ही में कोरोना हुआ था. अजय ने कोरोना से न केवल जंग जीती बल्कि उसके तुरंत बाद अपना प्लाज्मा डोनेट भी किया ताकि किसी अन्य कोरोना संक्रमित मरीज की जान बच सके.
अजय जैसे दिल्ली पुलिस महकमे में सैकड़ों पुलिस कर्मी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं ताकि जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यह प्लाज्मा जान बचाने में मददगार साबित हो.
दिल्ली पुलिस ने अपने उन तमाम पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया है जो कोरोना से जंग जीत चुके हैं. उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूक किया गया है ताकि उन पुलिस कर्मियों का प्लाज्मा न केवल पुलिस महकमे के कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों, अधिकारियों के इलाज में मददगार साबित हो बल्कि किसी अन्य जरूरतमंद के भी काम आ सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं