राहुल गांधी ने कश्मीर हालात के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले, कश्मीर हालात और सीमा पर होने वाली गोलीबारी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली. उन्होंने इसे भारत के लिए रणनीतिक झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ बीजेपी की सरकार बनाना देश के लिए एक महंगा समझौता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली. भारत के लिए यह गंभीर रणनीतिक झटका है."
(इनपुट आईएएनएस से भी)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली. उन्होंने इसे भारत के लिए रणनीतिक झटका करार दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ बीजेपी की सरकार बनाना देश के लिए एक महंगा समझौता है.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोदी की नीतियों की वजह से कश्मीर में आतंकवादियों को पैठ बनाने की जगह मिली. भारत के लिए यह गंभीर रणनीतिक झटका है."
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन से मोदी को अल्पकालिक राजनीतिक लाभ मिलेगा, लेकिन भारत को यह महंगा पड़ेगा. राहुल ने कहा कि पीडीपी गठबंधन से मोदी को अल्पकालिक लाभ की भारत को बड़ी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि मोदी को मिलने वाला व्यक्तिगत लाभ भारत को होने वाले रणनीतिक नुकसान व निर्दोष भारतीयों के बलिदानों के बराबर है.Modi’s personal gain= India's strategic loss + sacrifice of innocent Indian blood
— Office of RG (@OfficeOfRG) 12 जुलाई 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष का यब बयान दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा सात अमरनाथ यात्रियों की हत्या की घटना के बाद आया है.Short term political gain for Modi from PDP alliance has cost India massively
— Office of RG (@OfficeOfRG) 12 जुलाई 2017
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं