विज्ञापन

कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, जानें 10 प्रमुख बातें

कर्नाटक में 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें अपने नाम की थीं

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज बेंगलुरु में एक भव्‍य कार्यक्रम में शपथ लेने और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व कांग्रेस के कई दिग्‍गज नेताओं के साथ विपक्षी नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा समारोह स्‍थल में अंदर लगभग 1500 और इसके बाहर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली.

  1. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जो अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद एक सप्ताह तक शीर्ष पद के लिए सिद्धारमैया के साथ एक 'अनकही जंग' में उलझे हुए थे, उन्‍होंने भी सिद्धारमैया के बाद शपथ ग्रहण की. सिद्धारमैया 2013 से 2018 तक अपने पहले के पांच साल के कार्यकाल के बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. 61 वर्षीय डीके शिवकुमार, जिन्होंने पहले सिद्धारमैया के अधीन मंत्री के रूप में काम किया था, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अगले साल संसदीय चुनाव होने तक भी बने रहेंगे. 

  2. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जो अपनी बहन और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्‍होंने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी पांच गारंटियों को पूरा करेगी, जिनका वादा जनता से किया गया था. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला लिया जाएगा, जो कुछ घंटों में होगी.

  3. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें कही गईं कि कांग्रेस ने यह चुनाव कैसे जीता, अलग-अलग विश्लेषण किए गए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इसलिए जीती, क्योंकि हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे. हमारे साथ सच्चाई और गरीब जनता थी. भाजपा के पास पैसा था, पुलिस थी और सब कुछ था, लेकिन कर्नाटक के लोगों ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया.

  4. सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियांक खरगे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली.

  5. जी परमेश्वर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री रहे हैं. वह 2013 में केपीसीसी अध्यक्ष थे, जब कांग्रेस जीती थी. वह दक्षिण कर्नाटक में पार्टी का दलित जाति का चेहरा हैं. केएच मुनियप्पा सात बार के सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के एक मजबूत नेता हैं, वह भी अनुसूचित जाति से आते हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे चार बार के विधायक और शीर्ष अनुसूचित जाति नेता हैं. सतीश जरकीहोली बेलगावी के शक्तिशाली झारखियोली परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह पार्टी के अनुसूचित जनजाति का चेहरा भी हैं. 

  6. रामलिंगा रेड्डी बेंगलुरु से आठ बार के विधायक हैं और पार्टी का एक शक्तिशाली शहर का चेहरा हैं. केजे जॉर्ज राज्य के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण शहर नेता हैं. वह पार्टी के अल्पसंख्यक चेहरों में से एक हैं। बीजेड जमीर अहमद खान को सिद्धारमैया का करीबी माना जाता है. वह बेंगलुरु शहर से पार्टी का एक और अल्पसंख्यक चेहरा हैं. एमबी पाटिल कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख थे. वह पार्टी का लिंगायत चेहरा हैं.

  7. शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 

  8. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस शपथ समारोह में शिरकत की.

  9. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके दिल्ली के समकक्ष अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मेगा इवेंट से अनुपस्थित थे.

  10. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटें अपने नाम की थीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीती थीं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com