जम्मू-कश्मीर की कांग्रेस इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया है कि राज्य प्रशासन ने जान-बूझकर उसके नेताओं और विपक्ष के अन्य सदस्यों की सुरक्षा घटाई है, ताकि उन्हें जनता तक पहुंचने से रोका जा सके. कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं रखने वाले भाजपा नेताओं को पार्टी के पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के मुकाबले बेहतर सुरक्षा और वाहन मुहैया कराए गए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (JKPCC)ने जारी बयान में कहा, ‘राज्यपाल प्रशासन विपक्षी नेताओं खासतौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा और कम करके एवं चहेतों को सुविधा देने की नीति के तहत राजनीतिक रूप से कम कद रखने वाले भाजपा नेताओं को अधिक सुरक्षा एवं वाहन मुहैया कर रहा है.'
अमित शाह ने कहा- अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से विकास के रास्ते पर है कश्मीर
बयान में कहा गया, ‘यह जानबूझकर किया जा रहा है ताकि इन नेताओं को जनता से दूर रखा जा सके.' कांग्रेस ने कहा कि यहां तक कि JKPCC के अध्ययक्ष जीए मीर की सुरक्षा भी कम कर दी गई है. पार्टी ने कहा, ‘कश्मीर में अधिकतर शीर्ष नेता अपने घरों तक सीमित रह गए हैं और अन्यत्र नेताओं को भेदभावपूर्ण रवैये के जरिए ऐसा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. कांग्रेस ने केंद्र और राज्य प्रशासन से विपक्ष के खिलाफ भेदभावपूर्ण और बदले की कार्रवाई में शामिल नहीं होने को कहा है.'
2018 में जम्मू-कश्मीर में 328 बार हुई आतंकी घुसपैठ की कोशिश, मारे गए 257 आतंकी: रिपोर्ट
पार्टी ने कहा, ‘शांति, सौहार्द और क्षेत्रीय एकता की विरोधी ताकतें मुख्यधारा और राष्ट्रवादी शक्तियों को राजनीतिक और सामजिक गतिविधियों से दूर रखने की कोशिश कर रही हैं. सुरक्षा कम करने से नेता राष्ट्रविरोधी और असमाजिक ताकतों के आसान शिकार हो सकते हैं और इसके साथ ही राजनीतिक गतिविधियां भी बाधित होंगी जो दुश्मनों को हराने के लिए लोकतांत्रिक माहौल बनाने में जरूरी है.
VIDEO: पाक सेना की गोलीबारी से 2 जवान शहीद, भारत ने तबाह किए लॉन्च पैड
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं