विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2020

नागपुर में कांग्रेस-राकांपा ने जिला परिषद की 58 में से 40 सीटें जीती

कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने बुधवार को नागपुर में जिला परिषद की 58 सीटों में से 40 सीटें जीत ली और सत्ताधारी भाजपा को जिला परिषद से हटा दिया. कांग्रेस ने 30 सीटें जबकि राकांपा ने 10 सीटें जीती.

नागपुर में कांग्रेस-राकांपा ने जिला परिषद की 58 में से 40 सीटें जीती
प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर:

कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने बुधवार को नागपुर में जिला परिषद की 58 सीटों में से 40 सीटें जीत ली और सत्ताधारी भाजपा को जिला परिषद से हटा दिया. कांग्रेस ने 30 सीटें जबकि राकांपा ने 10 सीटें जीती.

नागपुर और पांच अन्य जिला परिषद के लिए चुनाव मंगलवार को हुए थे और परिणाम बुधवार को घोषित किये गए. भाजपा ने 15 सीटें जबकि शिवसेना को एक सीट मिली.

एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली. पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने 57 सीटें, राकांपा ने 21, भाजपा ने 25, शिवसेना ने सात और निर्दलीयों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com