विज्ञापन

हंगामा क्यों बरपा! संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी के बैग पर ऐसा क्या लिखा था कि चर्चा छिड़ गई?

केरल के वायानाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक हैंड बैग लेकर पहुंचीं. इस पर लिखा है- 'फिलिस्तीन आजाद होगा.'

हंगामा क्यों बरपा! संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी के बैग पर ऐसा क्या लिखा था कि चर्चा छिड़ गई?
प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायानाड सीट से सांसद हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का एक बार फिर से फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है. उनकी संसद भवन (Parliament) से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें प्रियंका गांधी एक बैग के साथ दिख रही हैं, जिसमें फिलिस्तीन के सपोर्ट में स्लोगन लिखा हुआ है. इस बैग को लेकर BJP नेता उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. प्रियंका ने इसका जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा, "मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा. मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी."

दरअसल, केरल के वायानाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक हैंड बैग लेकर पहुंचीं. इस पर लिखा है- 'फिलिस्तीन आजाद होगा.' प्रियंका गांधी जो हैंड बैग लेकर आई थीं, उसमें कैफियेह (कबूतर), तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई थी. ये सभी शांति का प्रतीक माना जाता है. इस बैग पर फिलिस्तीन झंडे का लाल, हरा, सफेद और काला रंग भी है. 

Latest and Breaking News on NDTV

BJP नेताओं ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक,  प्रियंका के इस बैग को लेकर BJP सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, "लोग खबरों के लिए ऐसी चीजें करते हैं. जब लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है. खबरों में आने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा ना." 

संविधान या मनुस्मृति...? राहुल गांधी ने लोकसभा में सावरकर को कोट कर BJP से पूछे सवाल

Latest and Breaking News on NDTV

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, 'प्रियंका मुस्लिम वोट के तुष्टिकरण के लिए ‘फिलिस्तीन' लिखा बैग लेकर आईं." वहीं, BJP नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा, "गांधी परिवार हमेशा से तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है. हाल ही में हुए चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है." इसके बाद प्रियंका ने अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया.

रूढ़वादी पितृसत्ता को नहीं मानती
संसद भवन में बैग के बारे में पूछने पर वायानाड की सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "इस बारे में कई बार बता चुकी हैं कि मेरे विचार क्या हैं. मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा. ये तो बरसों से चली आ रही रूढ़वादी पितृसत्ता की तरह हुआ कि महिलाएं क्या पहनें, क्या नहीं. मैं इसे नहीं मानती. मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी."

Latest and Breaking News on NDTV

हाल ही में प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन के राजदूत डी अफेयर्स अबेद एलराजेग अबू जाजेर से उनके घर जाकर मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत की बधाई दी. जबकि प्रियंका ने राजदूत के साथ बैठक के दौरान गाजा में चल रही इजरायली सेना की कार्रवाइयों की निंदा की थी.

राजनाथ, प्रियंका से लेकर अखिलेश तक... लोकसभा में संविधान पर विशेष चर्चा के दौरान किसने क्या कहा?

इजरायल सरकार की कर चुकीं आलोचना
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले जून 2024 में भी फिलिस्तीन के प्रति अपना सपोर्ट जाहिर किया था. उन्होंने तब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी. प्रियंका ने कहा था कि गाजा में इजरायल सरकार ने क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है. 

प्रियंका ने X पर लिखा था- "सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजरायल सरकार के नरसंहार की निंदा करें. उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें."

Latest and Breaking News on NDTV

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा में क्या सवाल पूछा? केंद्रीय मंत्री से मिला ये जवाब

न्यू ईयर पर किया था गाजा के समर्थन में पोस्ट
प्रियंका गांधी ने न्यू ईयर 2024 पर फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने लिखा था, ''जैसा कि हम एक नए वर्ष की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि प्रेम, शांति, हंसी और अच्छाई हमारे जीवन को भर दें. आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें; जो अपने जीवन, सम्मान और स्वतंत्रता के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं. दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं. फिर भी लाखों आम लोग हैं जो गाजा में हो रही भयानक हिंसा को रोकने की मांग करते हुए अपनी आवाज उठा रहे हैं और बहादुर दिल वाले ये लाखों लोग हमारे लिए नए कल की उम्मीद लेकर आए हैं. उनमें से एक बनें."

प्रियंका गांधी ने PM मोदी के भाषण को बताया 'उबाऊ', अखिलेश का तंज- 'ये 11 जुमलों का संकल्प'

29 नवंबर को ली थी लोकसभा सांसद की शपथ
प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद वहां से उपचुनाव लड़ा था. प्रियंका को भारी मतों से जीत हासिल हुई थी. प्रियंका गांधी ने 29 नवंबर को लोकसभा में शपथ ली थी. इस दौरान उन्होंने केरल की प्रसिद्ध 'कसावु' साड़ी पहनी हुई थी. शपथ के बाद प्रियंका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आशीर्वाद लिया था. जबकि राहुल गांधी ने उनकी फोटोज क्लिक की थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com