महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक नितेश राणे (फाइल फोटो)
मुंबई:
फिल्मकार गिरीश कर्नाड का महाराष्ट्र में होता विरोध बढ़ रहा है। कर्नाड ने हाल ही में टीपू सुल्तान की तुलना छत्रपति शिवाजी से की थी। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में नेता आपत्ति जता रहे हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा है की जबतक गिरीश कर्नाड माफ़ी नहीं मांगते, उन्हें महाराष्ट्र की धरती पर पैर रखने नहीं दिया जाएगा।
बाद में NDTV इंडिया से बात करते हुए राणे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के शख्सियत की तुलना किसी और से हो नहीं सकती। शिवाजी सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलनेवाले शासक थे।
कर्नाड ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के मंच से बोलते हुए कहा था कि अगर टीपू सुल्तान हिन्दू होता तो उसे छत्रपति शिवाजी जैसी ही इज्जत मिलती।
शिवसेना ने भी कर्नाड के इस बयान का विरोध किया है। पार्टी नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि कर्नाड की बात किसी सिरफिरे के बयान से कम नहीं।
महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा है की जबतक गिरीश कर्नाड माफ़ी नहीं मांगते, उन्हें महाराष्ट्र की धरती पर पैर रखने नहीं दिया जाएगा।
Until Karnad apologises to Maharashtra..he will not be allowed to step on our soil..Jai Bhavani Jai Shivaji
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 13, 2015
Tipu Sultan must be a good king in his own right but comparing him to Shivaji Maharaj does not fit anywhere..Shivaji Maharaj was much above!
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 13, 2015
बाद में NDTV इंडिया से बात करते हुए राणे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी के शख्सियत की तुलना किसी और से हो नहीं सकती। शिवाजी सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलनेवाले शासक थे।
कर्नाड ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के मंच से बोलते हुए कहा था कि अगर टीपू सुल्तान हिन्दू होता तो उसे छत्रपति शिवाजी जैसी ही इज्जत मिलती।
शिवसेना ने भी कर्नाड के इस बयान का विरोध किया है। पार्टी नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा है कि कर्नाड की बात किसी सिरफिरे के बयान से कम नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं