कांग्रेस पार्टी देश में बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ आज पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में भारी विरोध-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनके अलावा शशि थरूर और सचिन पायलट समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
Democracy is a memory. pic.twitter.com/CnobQwSm44
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2022
हिरासत में लिए जाने से पहले विजय चौक पर राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस के सभी सांसद महंगाई के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे थे लेकिन हमें यहां से आगे नहीं जाने दे रहे. हमारा काम लोगों के मुद्दों को उठाना है. कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है और पीटा भी गया है.'
#WATCH | Our job is to raise the issues of the people...Some Congress MPs detained, also beaten by police: Congress MP Rahul Gandhi during protest against price rise and unemployment at Vijay Chowk, Delhi pic.twitter.com/wWW7JojjjY
— ANI (@ANI) August 5, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान जब उन्हें आगे बढ़ने से रोका गया तो वह बैरिकेड्स लांघकर आगे बढ़ गईं. उसके बाद सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं.
#WATCH | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra sits on a protest with other leaders and workers of the party outside the AICC HQ pic.twitter.com/ra6LPFhE0H
— ANI (@ANI) August 5, 2022
वहीं, संसद में कांग्रेस सांसद काले रंग के कपड़े पहनकर पहुंचे और सदन के वेल में जाकर नारेबाजी की. दोनों सदनों में कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया. हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, क्योंकि संसद के ऊपरी सदन में कांग्रेस सांसदों ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर हंगामा किया.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi detained by police during a protest against the Central government on price rise and unemployment in Delhi pic.twitter.com/TxvJ8BCli9
— ANI (@ANI) August 5, 2022
कांग्रेस नेता पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ नेताओं ने 'पीएम हाउस घेराव' में हिस्सा लेने की योजना बनाई थी. जबकि लोकसभा और राज्यसभा सांसद संसद से 'चलो राष्ट्रपति भवन' मार्च करने वाले थे.
देश का 70 साल पुराना लोकतंत्र आज खतरे में है: राहुल गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं