विज्ञापन
This Article is From May 07, 2024

भाजपा की हार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण : गहलोत ने की अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ की निंदा

अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में कथित तौर पर तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा की हार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण : गहलोत ने की अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ की निंदा
गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे. (फाइल)
जयपुर:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अमेठी में कांग्रेस कार्यालय (Congress office) में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और कहा है कि ऐसी घटनाएं भाजपा की हार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण है. गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘‘ अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ निंदनीय है. ऐसी घटनाएं भाजपा की हार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण है. उत्तर प्रदेश पुलिस इस घटना में लिप्त आरोपियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे.''

उन्होंने कहा,‘‘ ऐसी घटनाओं से अमेठी में कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार केएल शर्मा की जीत का अंतर और बढ़ेगा.''

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप 

अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में कथित तौर पर तोड़फोड़ किये जाने का मामला सामने आया है. कांग्रेस ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है.

अमेठी के लिए पार्टी ने गहलोत को वरिष्ठ पर्यवेक्षक किया नियुक्‍त 

कांग्रेस ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

बता दें कि अमेठी में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर रविवार आधी रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था. उपद्रवियों ने बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए. इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें :

* AAP-कांग्रेस गठबंधन की पहली परीक्षा, तीसरे चरण से तय होगी आगे की डगर; दिल्ली पर भी पड़ेगा असर!
* कांग्रेस ने NEET ‘पेपर लीक' को लेकर BJP पर साधा निशाना, छात्रों के सपनों के साथ धोखा बताया
* रायबरेली और अमेठी के लिए कांग्रेस ने की बड़ी तैयारी; प्रियंका गांधी को दी कमान, भूपेश बघेल और अशोक गहलोत बने पर्यवेक्षक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com