विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

कांग्रेस को नहीं भाये खट्टर सरकार के रामदेव से समझौते

कांग्रेस को नहीं भाये खट्टर सरकार के रामदेव से समझौते
योगगुरु बाबा रामदेव के शिविर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
चंडीगढ़: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए हरियाणा के नेताओं और अफसरों को योगगुरु बाबा रामदेव दो दिन पंचकुला में प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रदेश के ब्रांड एम्बैसेडर के ओहदे से नवाज़े जा चुके रामदेव के साथ योग को बढ़ावा देने के लिए खट्टर सरकार कई समझौते कर चुकी है जो विपक्ष को रास नहीं आ रहे हैं।

मंत्री से लेकर संतरी तक, हरियाणा का पूरा सियासी अमला, पंचकुला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में योगगुरु रामदेव के इशारे पर अनुलोम-विलोम करता नज़र आया। रामदेव रविवार को करनाल में प्रदेश स्तरीय जलसे के लिए माननीयों को प्रशिक्षित करने आए हैं।

यूं तो ऐसे शिविर पूरे हरियाणा में लगाए जा रहे हैं, लेकिन ये तो शुरुआत भर है, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सभी 6500 गांव में योग शालाएं खोली जाएंगी, पहले वर्ष में एक हज़ार खुलेंगे, जल्द नियुक्तियां होंगी, बाबा रामदेव ने कहा है कि वह एक-एक गांव में जाएंगे।

बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ को बीजेपी सरकार ने प्रदेश के हर ज़िले से लेकर गांव तक योग शालाएं खोलने, स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग, हर्बल पार्क, अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र जैसे ज़िम्मा सौंपा है और ये विपक्ष को नागवार गुज़र रहा है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे कैंप नहीं लगने चाहिए, इसके लिए मैं एक व्यक्ति को दोषी मानता हूं, बाबा रामदेव ने योग को धंधा बना लिया है। लेकिन, आलोचना से बेपरवाह बाबा रामदेव ने उलटे कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस इस देश में स्वर्गीय हो चुकी है और स्वर्गीय लोगों के बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जो योग करेगा उसका राजयोग बनेगा, जो चाहते हैं कि उनके अच्छे दिन आएं वह योग अपनाएं।

बहरहाल, विरोध के तमाम स्वरों के बावजूद हरियाणा की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक, योगगुरु के आगे शीर्षाशन करते नज़र आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा सरकार, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कांग्रेस, दिग्विजय सिंह, Baba Ramdev, Manohar Lal Khattar, Haryana Government, International Yoga Day, Yog Diwas
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com