विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

केरल में घर से खींचकर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर

केरल में घर से खींचकर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर
केरल: केरल में चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की हत्याओं का मामला लगातार सामने आ रहा है। अलापुजा में घर से खींचकर कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं पर है।

वहीं फरवरी में कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई थी और आरोप सीपीएम पर ही था, हालांकि यह बताना जरूरी है कि केरल में पिछले कई सालों से राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं, जिनमें सीपीएम कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता दोनों पर आरोप लगते आ रहे हैं।

सुनील पहले सीपीएम में थे और तीन महीने पहले कांग्रेस में आए। पुलिस ने सीपीएम के 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, चार हिरासत में हैं।

बीते एक महीने में ये दूसरी राजनीतिक हत्या है। फरवरी में कन्नूर में एक बीजेपी कार्यकर्ता को मार दिया गया। वह ख़ुद एक आपराधिक मामले में आरोपी था। उसकी हत्या का इल्ज़ाम भी सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, Kerala, सीपीएम कार्यकर्ता, CPM, Congress Activist Hacked To Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com