नेपाल प्लेन हादसे की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
काठमांडू में सोमवार को हुए विमान हादसे को लेकर कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. हादसे की जांच कर रही टीम ने अभी तक की जांच के अनुसार घटना को भ्रम की वजह से हुआ हादसा बताया है. दरअसल, जांच टीम को विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स में घटना से ठीक पहले पायलटों के बीच हुई बातचीज दर्ज है. इस बातचीत को सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि पायलट रनवे को लेकर काफी दुविधा में थे और इस वजह से ही यह हादसा हुआ. गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: भारत में हुए ये 5 बड़े विमान हादसे, जिनमें गईं 230 जिंदगियां
घटना के समय इस बांगलादेशी विमान में कुल 67 यात्री और चार क्रू मेंबर मौजूद थे. इस हादसे की जांच को लेकर हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा कि विमान का डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है और उसे हमने सुरक्षित रखा हुआ है. अभी हम हादसे की मुख्य वजहों की जांच कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में हादसे की मुख्य वजहों का पता लगा लिया जाएगा. अभी जो भी जानकारी साझा की गई है वह शुरुआती जांच पर आधारित है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: भारत में हुए ये 5 बड़े विमान हादसे, जिनमें गईं 230 जिंदगियां
घटना के समय इस बांगलादेशी विमान में कुल 67 यात्री और चार क्रू मेंबर मौजूद थे. इस हादसे की जांच को लेकर हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री ने कहा कि विमान का डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है और उसे हमने सुरक्षित रखा हुआ है. अभी हम हादसे की मुख्य वजहों की जांच कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में हादसे की मुख्य वजहों का पता लगा लिया जाएगा. अभी जो भी जानकारी साझा की गई है वह शुरुआती जांच पर आधारित है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं