गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कई अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि तटरक्षक बल का एएलएच-ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है और इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए भावसिंहजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश में ही बने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की कई सारी खासियत हैं और यही कारण है कि इसे भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया है.
कोस्ट गार्ड के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH MK-III) की खासियतें :
- यह आधुनिक तकनीक से लैस है.
- इसमें अत्याधुनिक सर्विलांस रडार लगा है.
- इसमें इलेक्ट्रो ऑप्टिक पॉड हैं.
- एएलएच में भारी मशीनगन लगाई जा सकती है.
- साथ ही इसमें गहन चिकित्सा सुविधा इकाई भी है.
- यह समुद्री सर्वेक्षण में भी सक्षम है.
- यह दिन और रात दोनों समय जहाज़ों से संचालन कर सकता है.
- यह विस्तारित दूरी पर खोज और बचाव कार्य कर सकता है.
- यह आक्रामक मुद्रा में आ सकता है.
- इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है.
एएचएल हेलीकॉप्टर की इन खासियतों की वजह से ही इस तटरक्षक बल का हिस्सा बनाया गया है. इसकी मदद से समुद्र की निगरानी की जाती है और साथ ही यह दिन-रात सर्च एंड रिकॉन्सेंस करने में भी कारगर है. साथ ही इस हेलीकॉप्टर को उड़ान के दौरान किसी भी वक्त आईसीयू में बदला जा सकता है और इस वजह से यह कई मायनों में बेहद अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों में से एक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं