विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

जायसवाल ने एक घंटे के भीतर आवंटित किए तीन कोल ब्लॉक : रामगोपाल

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। इस बार उन्होंने सीधे कोयलामंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को निशाना बनाया है। उनका आरोप है कि श्रीप्रकाश जायसवाल के कोयला मंत्री बनते ही एक घंटे के भीतर तीन कोल ब्लॉक आवंटित किए गए। गौरतलब है कि जायसवाल ने कोयला मंत्रालय की कमान 19 जनवरी, 2011 को संभाली थी।

वहीं कोयलामंत्री जायसवाल ने यादव के इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि वे पहले रिकॉर्ड चेक करें। उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री बनने के बाद एक भी कोल ब्लॉक आवंटित नहीं किया।

रामगोपाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि कांग्रेस के मंत्रियों पर आरोप लग रहे हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर कोयला मंत्री ने कोल ब्लॉक आवंटन में इतनी जल्दबाजी क्यों की?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ram Gopal Yadav On Sriprakash Jaiswal, Coal Scam, Sriprakash Jaiswal, Ram Gopal Yadav, श्रीप्रकाश जायसवाल पर रामगोपाल यादव, कोयला घोटाला, श्रीप्रकाश जायसवाल, रामगोपाल यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com