असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में शिवसेना के बागी विधायकों की मेजबानी करके महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) सरकार को गिराने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी को भी अपने राज्य का दौरा करने से नहीं रोक सकते हैं.असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, देश में जितने विधायक हैं मैं उनको असम में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. मुझे नहीं पता कि कब महाराष्ट्र में सरकार बनेगी लेकिन वह (विधायक) जितने दिन भी रहेंगे वह मेरे लिए खुशी की बात है.
देश में जितने विधायक हैं मैं उनको असम में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। मुझे नहीं पता कि कब महाराष्ट्र में सरकार बनेगी लेकिन वह (विधायक) जितने दिन भी रहेंगे वह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियों के लिए बुलाना चाहता हूं: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, दिल्ली pic.twitter.com/92nOvXufcK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
मैं उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियों के लिए बुलाना चाहता हूं.असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने ऐसे वक्त में यह बात कही है जब महाराष्ट्र सरकार से बगावत कर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाआ में 40 के करीब शिवसेना विधायक असम के रेडिशन ब्लू फाइव स्टार होटल में ठहरे हुये हैं. वहीं से उद्धव सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं.
असम के इस होटल में ठहरे हुये शिवसेना के बागी विधायकों का कहना है कि शिवसेना ने अपनी विचारधारा के विपरीत जाकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ महाविकास अघाड़ी गठबंधन किया है. शिवसेना के बागी विधायकों का कहना है कि शिवसेना सरकार इस गठबंधन से बाहर निकले क्योंकि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे यहां सरकार को गिराने के लिए विधायकों को एकजुट कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के मु्ख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने असम के मुख्यमंज्ञी पर अपने विधायकों को जबरन होटल में कैद करने और ऑपरेशन लोटल के आरोप लगाये थे. इसके बाद असम के मुख्यमंत्री ने सीएम उद्धव ठाकरे को व्यंग के लहजे में जवाब दिया है.
" महाराष्ट्र के सियासी संकट में अब क्या विकल्प? इस रिपोर्ट में समझिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं