विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

CJI टीएस ठाकुर ने पीएम मोदी के भाषण पर उठाए सवाल, कहा- इंसाफ पर कुछ नहीं बोले

CJI टीएस ठाकुर ने पीएम मोदी के भाषण पर उठाए सवाल, कहा- इंसाफ पर कुछ नहीं बोले
सीजेआई टीएस ठाकुर ने कहा- उम्मीद थी कि पीएम इंसाफ पर कुछ बोलेंगे लेकिन...
नई दिल्ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मोस्ट पॉपुलर पीएम का भाषण डेढ घंटा सुना. उम्मीद थी कि इंसाफ के लिए भी कुछ कहेंगे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बोला. अंग्रेजों के वक्त भी दस साल में इंसाफ मिल जाता था लेकिन अब सालों लग जाते हैं.

उन्होंने बातचीत के क्रम में एक शेर भी कहा- गुल फेंके औरों पर, समर यानी फल भी/ए अब्रे करम ए बेरे सखा कुछ तो इधर भी.. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सबको पता है कौन क्या कर रहा है? बहुत लोगों ने अब तक अपनी कुर्बानी दी है, 1948, 1962, 1971 और करगिल में. आज भी कश्मीर में, सीमाओं पर और देश में आतंकवाद से लड़ रहे हैं, ये उनकी वजह से ही संभव हो सका है और आज का दिन उन्हीं को याद करने का मौका है.

उन्होंने कहा कि यह चिंतन करने का दिन है कि हमने किस हद तक उन दीवानों की कुर्बानी को समझा, सचाई में तब्दील किया. एक वक्त था कि अमेरिका से खराब अनाज आता था, अब एक्सपोर्ट करते हैं. चंडीगढ़ के रास्ते में अनाज का अंबार लगा है, जो खराब भी हो जाता है क्योंकि रखने की जगह नहीं है. आज हिंदुस्तान सुपरपावर बनने की और है. 1947 में आबादी 32 करोड़ थी, 10 करोड़ गरीबी रेखा के नीचे थे, अब 125 करोड है तो गरीबी रेखा से नीचे 40 करोड़ हो गई है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबी रेखा का पैमाना बनाया है वो सिर्फ दो वक्त की रोटी का बनाया है. 26 रुपये गांवों में और 52 रुपये शहर में तय किया है. इससे क्या होगा? ये बडी चुनौती है. MA पास आदमी चपरासी की नौकरी करने को मजबूर है. सही में आजादी गरीबी से और शोषण से आजादी है लेकिन 70 साल में गरीबी के नीचे 40 करोड़ लोगों को ले आए.

इस बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- हम सबकी आजादी जिसमें न्यायपालिका की आजादी, प्रेस की आजादी शामिल है, इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. न्यायपालिका में 4000 से ज्यादा वेकेंसी हैं, जो मुझे भी चिंतित करती हैं. हम न्यायपालिका के साथ मिलकर काम करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेशासनुसार हम जजों की नियुक्ति के लिए MOP तैयार कर रहे हैं. गुड गवर्नेंस के लिए न्यायपालिका का मजबूत होनी जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीएस ठाकुर, CJI TS Thakur, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, स्वतंत्रता दिवस, Independece Day, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com