विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमला, व्हीलचेयर पर बैठे शख़्स और एक पुलिसवाले की मौत

कश्मीर के सोपोर में आतंकवादी हमला, व्हीलचेयर पर बैठे शख़्स और एक पुलिसवाले की मौत
हमले के बाद इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से लगभग 52 किलोमीटर दूर कश्मीर के सोपोर में स्थित एक सूफी धार्मिक स्थल पर हुए आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसवाले के साथ-साथ व्हीलचेयर पर बैठे एक नागरिक की भी मौत हो गई है।

पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल पर आए दो आतंकवादियों ने पोस्ट पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे फयाज़ अहमद नाम के गार्ड और धार्मिक स्थल के बाहर व्हीलचेयर पर मौजूद एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाए जाते वक्त मौत हो गई।

हमले के बाद आतंकवादी पुलिस वाले की इन्सास राइफल लेकर भाग गए। मई और जून माह में नागरिकों को मारे जाने की कई घटनाओं के बाद यह इस इलाके में पहली आतंकवादी वारदात है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दक्षिणी कश्मीर में बड़ी तादाद में युवाओं और पढ़े-लिखे लड़कों द्वारा आतंकवाद में शामिल होने के बाद अब इस बात की चिंता है कि उत्तरी कश्मीर में भी आतंकवाद दोबारा पैर न पसार ले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, सोपोर, सोपोर में हमला, श्रीनगर, Jammu Kashmir, Sopore, Sopore Attack, Srinagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com