नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को लेकर रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) ने विवादित बयान दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को देखते ही गोली मार दो. उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन और RPF दोनों को ये निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले को देखते ही गोली मार दो. मैं केंद्रीय मंत्री के रूप में यह निर्देश दे रहा हूं.' बता दें कि चार दिन पहले बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक रेलवे स्टेशन को संशोधित नागरिकता अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों ने आग के हवाले कर दिया था और 5 खाली ट्रेनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद ही रेल राज्य मंत्री का यह बयान आया है.
#WATCH Union Min of State of Railways, Suresh Angadi speaks on damage to properties. Says "...I strictly warn concerned dist admn&railway authorities, if anybody destroys public property, including railway, I direct as a Minister, shoot them at sight..." #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/VeUpZY7AjX
— ANI (@ANI) December 17, 2019
संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ देशव्यापी विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री का यह विवादास्पद बयान आया है. सुरेश अंगडी ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे को पहले से ही बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसी हिंसात्मक गतिविधियों को माफ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास और स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात 13 लाख कर्मचारी काम करते हैं. लेकिन विपक्ष द्वारा समर्थित कुछ असामाजिक तत्व देश में समस्याएं पैदा कर रहे हैं.'
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विपक्षी दल संशोधित नागरिकता अधिनियम के विरोध में लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हालांकि यह मुसलमानों सहित देश के नागरिकों के लिए कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम केवल अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के शरणार्थियों को भारत में रहने का अधिकार दे रहे हैं, और स्थानीय अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं होंगे.
VIDEO: देश में सांप्रदायिक तनाव को आगे न बढ़ाएं: रविशंकर प्रसाद
(इनपुट: ANI से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं