विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

नीतीश पर फिर हमलावर हुए चिराग, पत्र लिखकर कहा-व्यवस्था में कहीं ना कहीं कमी है

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर उन पर हमला किया और कहा कि राशन कार्ड बनाना या केन्द्र द्वारा प्राप्त राशन का वितरण लाभार्थियों के बीच करना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

नीतीश पर फिर हमलावर हुए चिराग, पत्र लिखकर कहा-व्यवस्था में कहीं ना कहीं कमी है
चिराग पासवान (फाइल फोटो)
पटना:

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर उन पर हमला किया और कहा कि राशन कार्ड बनाना या केन्द्र द्वारा प्राप्त राशन का वितरण लाभार्थियों के बीच करना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.चिराग ने नीतीश को लिखे पत्र में कहा, ''27 जुलाई की रात का एक वाकया आपकी संज्ञान में लाना चाहता हूं जब शेखपुरा जिले के वार्ड पार्षद संजय यादव ने मेरे और मेरे पिता तथा भारत सरकार में मंत्री रामविलास पासवान जी के बारे में अपशब्द कहे और जान से मारने तक की धमकी दी.''


उन्होंने कहा, यह वीडियो सोशल मिडिया पर भी खुब वायरल हो रहा है. इस विडियो को जब मैने देखा तो दुखः इस बात का हुआ कि राशन कार्ड न बनने एव राशन न मिल पाने की वजह से संजय यादव परेशान थे और अपनी परेशानी बयां कर रहे थे.''चिराग ने अपने पत्र में कहा है, ''महोदय राशन कार्ड बनाना या केन्द्र द्वारा प्राप्त राशन का वितरण लाभार्थियों तक पहुंचाना पूर्णतः राज्य सरकार की जिम्मेदारी है पर इस वीडियो के माध्यम से ज्ञात होता है कि सभंवत: लाभार्थियों तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में राज्य की ओर से कुछ कमी हुई है.''

मैं खुद नेपोटिज़्म की वजह से हूं : सुशांत सिंह राजपूत केस पर बोले चिराग पासवान


उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, '''महोदय मैं चाहता हूं कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुए इसकी सघन जांच करायी जाए क्योंकि सभंवत: संजय यादव जैसे कई और लाभार्थी होंगे जो केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने के कारण परेशान होंगे.''चिराग ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसे मामलों की जांच करवाकर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि केन्द्र सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे.

VIDEO: क्या बिहार चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी NDA से दूरी बना रही है ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com